शेयर करें...
रायपुर // छत्तीसगढ़ में कल से सभी कक्षाएं शुरू हो जायेगी। 2 अगस्त को जब 16 महीने बाद स्कूल का संचालन शुरू हुआ तो सिर्फ पहली से पांचवी, आठवीं और 10वीं-12वीं तक की कक्षाओं को संचालित करने की अनुमति दी गयी थी। लेकिन आज राज्य सरकार ने उन बची कक्षाओं के संचालन की भी अनुमति दे दी है। राज्य सरकार के इस निर्देश के बाद 6th, 7th, 9th और 11th की कक्षाओं को संचालित करने की अनुमति दे दी है। 2 सितंबर यानि कल से सभी स्कूल की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो जायेगी।
शिक्षा विभाग की अवर सचिव सरोज उईके ने अपने आदेश में कहा है कि सरकारी और निजी 6th, 7th, 9th और 11th की कक्षाओं को शुरू करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित ग्राम पंचायत और स्कूल की पालक समिति की अनुसंशा लेनी जरूरी होगी। वहीं शहरी क्षेत्र में संबंधित वार्ड के पार्षद एवं स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त करनी होगी।
6th, 7th, 9th और 11th की कक्षाओं को उन्ही जिलों में संचालित करने की अनुमति होगी, जहां पॉजेटिविटी रेट 7 दिनों में 1 प्रतिशत से कम होगी।विधार्थियों को सिर्फ 50 प्रतिशत ही एक दिन में बुलाया जायेगा। एक दिन के अंतर पर विद्यार्थी स्कूल आयेंगे।सर्दी-खांसी होने पर बच्चे को स्कूल में नहीं बैठाया जायेगा।
बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी, लिहाजा आनलाइन क्लास भी संचालित होगी। कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी होगी, वहीं स्कूलों की अच्छे से साफ-सफाई भी जरूरी होगी।
पढ़ें आदेश की कॉपी…

You must be logged in to post a comment.