शेयर करें...
रायगढ़// सरिया थाना प्रभारी ध्रुव कुमार मारकंडेय एवं टीम द्वारा 26 सितंबर की शाम अवैध रूप से परिवहन करते गांजा पकड़ने की बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में 13 किलो गांजा और परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकल के साथ मध्यप्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल सरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना नम्बर के होंडा साईन मोटरसायकल पर दो युवकों द्वारा गांजा का परिवहन किया जा रहा है जिसके बाद सक्रियता दिखाते हुए थाना प्रभारी ध्रुव मारकंडेय के निर्देश पर सउनि खेमराज पटेल एवं आरक्षक खिरेन्द्र जलतारे, विपिन देहरी, राज कुमार साव, महिला आरक्षक कौशल्या पटेल के साथ टीम बनाकर सुबह से ही चेकिंग शूरु कर दी गई। इसी बीच भठली चौक मेन रोड पर नाकेबंदी किया गया। वहीं लुकापारा भठली की ओर से सरिया जाने वाली मेन रोड में काला रंग की मो0सा0 होण्डा साइन में 02 व्यक्ति सवार होकर तेज रफ्तार से आते दिखाई दिए। दोनों के बीच में एक प्लास्टिक बोरी रखा था। पुछताछ करने पर मो0सा0 चालक के द्वारा अपना नाम अन्नू ठाकूर पिता बसंत गोंड उम्र 20 वर्ष ग्राम देवतरा (पूरेन हाउस) थाना जबेरा जिला दमोह (म0प्र0) एवं पिछे बैठा व्यक्ति अपना नाम तेजी सिंह ठाकूर पिता कडोरी ठाकूर उम्र 20 वर्ष ग्राम देवतरा (पूरेन हाउस) थाना जबेरा जिला दमोह (म0प्र0) का होना बताया।
जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके बोरे में 10 किलो गांजा और सीट कव्हर के अंदर सीटनुमा प्लास्टिक बोरी के अंदर 03 किलो गांजा कुल 13 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 65,000 रूपये मिला। आरोपियों से उनकी बिना नम्बर होण्डा साइन मोटर सायकल, 13 किलो गांजा एवं एक Realme मोबाइल जप्त किया गया है। आरोपियों पर थाना सरिया में 20(B) NDPS Act. के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।
You must be logged in to post a comment.