सरिया पुलिस की बड़ी कर्रवाई.. 50 हजार की सट्टा पट्टी और नकदी के साथ खाईवाल गिरफ्तार..

शेयर करें...

सरिया/ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर सट्टा जुआ जैसे अवैध कारगुजारी को जड़ से खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रही सरिया पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है सरिया शहर क्षेत्र में लगातार सट्टा खाईवालों द्वारा सट्टा खिलाने की सूचना मिल रही थी इसी तारतम्य में नवीन थाना प्रभारी के के पटेल के नेतृत्व सरिया के सट्टा खाईवाल सुरेश शर्मा पिता रामप्रताप शर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी सरिया को सट्टा खेलाते रँगे हाथ धरदबोचा जिसके कब्जे से 50000 रुपये के सट्टा पट्टी एवं नकदी रकम ₹3900 के साथ पकड़ा गया वही उसके विरुद्ध 4 का सार्वजनिक द्रुत अधिनियम के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है उपरोक्त कार्यवाही में उप थाना प्रभारी उप निरीक्षक के के पटेल, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर पंडा एवं आरक्षक राजकुमार साहु गोपाल डनसेना विपिन कुमार देहरी की सराहनीय भूमिका रही।

Join WhatsApp Group Click Here

इस पूरे मामले के बाद सरिया थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल का कहना है कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा की ओर से मिले निर्देश का पालन करते हुए सट्टा के खेल में वर्षो से नगर में अपनी पैठ जमाये सुरेश शर्मा को रंगे हाथ पकड़ा गया है जिसके विरुद्ध धारा 4 क सार्वजनिक ध्रुत अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है कहा कि इसके अलावा अवैध शराब की तस्करी पर भी आगे कार्रवाई करने के लिए क्षेत्र में मुखबिरों का जाल बिछाया गया है वही दीगर प्रान्त से होने वाली मादक पदार्थ गांजे की तस्करी पर भी रोक लगाने के लिए पुलिस क्षेत्र में निगरानी रखे हुए है ।

Scroll to Top