शेयर करें...
रायगढ़(आकाश नायक)// मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 15 अगस्त को प्रदेश में 4 नए जिलो की घोषणा की गई जिसमें से बहुप्रतीक्षित मांग वाली सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला का नाम भी शामिल है। जब से सारंगढ़ जिला बनने की घोषणा की गई तब से सारंगढ़ अंचल में आने वाले कई क्षेत्र के लोगो में यह असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि हम किस जिले में आएंगे। इसी के साथ ही सरिया क्षेत्र में भी हलचल तेज हो गई है। जिसको लेकर आज सरिया में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई थी जिसमे सैकड़ो लोग शामिल हुए थे।
दरअसल रायगढ़ जिले में रहने की मांग को लेकर सरिया नगर पंचायत में अयोजित सर्वदलीय बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधियो सहित विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए थे। बैठक के दौरान विभिन्न लोगों द्वारा सभा को संबोधित करते हुए अपना अपना विचार रखा गया। वहीं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि सरिया क्षेत्र को रायगढ़ जिले में ही रहना चाहिए। इस बैठक के दौरान अपनी बात रायगढ़ विधयाक प्रकाश नायक के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुचाने की रूपरेखा भी बनाई गई जिसमे उनसे यह मांग किया जाएगा कि सरिया को रायगढ़ जिले में ही रहने दिया जाए जिससे कि क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक, नगर पंचायत सरिया अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, अरुण सराफ, शरद यादव, मधुसूदन साहू, वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षक त्रिलोचन पटेल, चंद्रशेखर भोई, ब्रजेश स्वर्णकार, अमरजीत सिंह आहूजा, ब्यापारी संघ के लोग, 32 पंचायतों के सरपंच, क्षेत्र के किसान, AVBP कार्यकर्ता और NSUI के छात्र सहित 300 से भी ज्यादा लोग उपस्थित रहे।