शेयर करें...
मुंगेली// पुलिस अधीक्षक मुंगेली चंद्र मोहन सिंह द्वारा संपूर्ण जिले में अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी सरगांव एवं उपनिरीक्षक अमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध रूप से जुआ-सट्टा, शराब व्यापार पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे है.
दरअसल 23 मई को मुखबीर से सुचना मिली कि एक व्यक्ति बैतलपुर ओवर ब्रिज के पास झोपड़ी में अवैध रूप से काफी मात्रा में शराब बिक्री कर रहा है. प्राप्त सूचना पर हमराह स्टाफ एव गवाह के साथ घेराबंदी कर आत्माराम उम्र 47 के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते 11 पाव देसी प्लेन एवं 15 पाव देसी मसाला और पिपरलोड निवासी राजेश घृतलहरे के पास अवैध रूप से बिक्री करते हुए 39 पाव देसी मसाला जब्त किया गया. इस कार्रवाई में कुल जुमाल 09.720 बल्क लीटर कीमत 4770 रु जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 111/2 धारा 43 (1-2), 59 क आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.

वहीँ अन्य मामले में सरगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले दो अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. थाना सरगांव अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिला अपनी जेठानी के साथ 25 मई को थाना आकर लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 मई को रात्रि में अपने घर में बच्चों के साथ सो रही थी. उसका पति गाड़ी चलाने बाहर गया था. इसी दौरान रात लगभग 1:00 बजे घर का डोर बेल बजने पर उठकर दरवाजा खोली तो बाहर गिरधारी खड़ा था. जो इसे बेईज्जत करने की नियत से हाथ बाह को पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा. तब प्रार्थी के चिल्लाने पर वह वहा से भाग गया. महिला की रिपोर्ट पर गिरधारी घृतलहरे पिता प्रेमदास उम्र 28 ग्राम किरना के विरुद्ध धारा 354 भादवी का अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया है,
अन्य मामले में ग्राम रामबोड निवासी महिला अपने पति के साथ थाना आकर लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 25 मई को रात्रि करीब 9:15 अपने पति को बुलाने पास के बहोरीक किराना दुकान जा रही थी तभी गांव का लेवल उर्फ नंदू वर्मा आ रहा था. जो इसे अंधेरे में बेईज्जत करने की नियत से जबरन हाथ बाह को पकड़ने लगा तब जोर से चिल्लाई तो आरोपी लेवल उर्फ नंदू वहां से भाग गया. प्राथी के लिखित आवेदन पत्र पर आरोपी लेवल उर्फ नंदू पिता हेमंत वर्मा 30 वर्ष गांव रामबोड के विरुद्ध धारा 354 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल द्वारा मामले की सूक्ष्मता से विवेचना करते एवं आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी के संबंध में निर्देश दिया जिसके परिपालन में टीम गठित कर पुलिस पार्टी को आरोपियों के मिलने के संभावित स्थान ग्राम किरना एव रामबोड भेज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. वहीं न्यायालय द्वारा आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सरगांव अमित कौशिक के साथ पूरे स्टाफ की भूमिका रही.