सरकारी वाहन की चपेट में आने से दो बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, गुस्साए लोगों नो वाहन में की तोड़फोड़..

शेयर करें...

बिलासपुर/ सरकारी वाहन के चालक ने हटरी चौक स्थित मंदिर के पास बैठे दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला व बुजुर्ग को अस्पताल में दाखिल किया गया है. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ की है.

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के अनुसार, सरकारी विभाग पीएचई के चारपहिया वाहन CG 02-3827 के चालक ने हटरी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास दो लोगों को कुचल डाला. हादसे में घायल महिला और बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं. भीख मांगकर गुरज-बसर करने वाले बुजुर्ग को आंखों से दिखाई नहीं देता है.

घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां बुजुर्ग की हालत हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ भी की है. घटना की सूचना पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Scroll to Top