सम्मानजनक वेतन की मांग को लेकर BSP ठेका श्रमिक करेंगे आंदोलन, 23-24 को बैज लगाकर विरोध, 25 को इस्पात भवन के सामने प्रदर्शन..

शेयर करें...

भिलाई// स्टील वर्कर फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीटू) के आह्वान पर सेल की तमाम इकाइयों में काम कर रहे ठेका श्रमिक 25 मई को विरोध प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरेंगे। सम्मानजनक वेतन समझौता सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध करने के लिए सीटू ने 20 से 25 मई तक अलग-अलग कार्यक्रम तय किये गए हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

अपने विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू भिलाई ने एक बड़ी बैठक बुलाई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 से 25 मई तक वह लोग तय कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन करेंगे। ऐसा करके वो श्रमिको की हक की आवाज दिल्ली तक पहुंचाएंगे। इससे आगामी एन.जे.सी.एस. सब कमेटी की बैठक में ठेका श्रमिकों की बेहत्तर वेतन समझौता सहित अन्य मांगों पर मुहर लग सकेगी। बैठक के दौरान हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू ने आंदोलन की रणनीति बनाई। इसी रणनीति के आधार पर सभी ठेका श्रमिक आंदोलन करेंगे।

यह बनाई गई रणनीति

  • 20 मई दिन शुक्रवार सुबह:8:00 से 9:00बजे तक मेन गेट पर पर्चा वितरण
  • 23से 24 मई ठेका श्रमिकों की मांगों पर कार्य के दौरान बैज लगाकर विरोध दर्ज कराना
  • 25 मई को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक इक्यूपमेंट चौक सेक्टर-1 में धरना प्रदर्शन करना

25 को होगा धरना प्रदर्शन

25 मई को दोपहर 2 बजे से सैकड़ों की संख्या ठेका श्रमिक इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इनका विरोध प्रदर्शन शाम 5 बजे तक चलेगा। इसके बाद 6 बजे इक्यूपमेंट चौक से इस्पात भवन तक पैदल मार्च व इस्पात भवन के समक्ष पहुंच कर डायरेक्टर इंचार्ज के नाम ठेका श्रमिकों की मांगों पर 13 सूत्रीय मांग पत्र सौपा जाएगा। इस धरना प्रदर्शन में हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू, नियमित कर्मी, ठेका श्रमिक सहित तमाम श्रमिक संगठनों के लोग व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

Scroll to Top