सभी नगरीय निकायों में एक साथ शुरू हुई श्री धन्वंतरी जेरेरिक मेडिकल स्टोर योजना, लोगों को मिलेगी न्यूनतम 50 प्रतिशत की छूट पर गुणवत्ता युक्त जेनरिक दवाईयां..

शेयर करें...

मुंगेली// छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर को जिले के नगर पालिका परिषद मुंगेली, नगर पंचायत लोरमी, पथरिया और सरगांव में एक साथ श्री धन्वंतरी जेरेरिक मेडिकल स्टोर योजना की शुरूवात की गई है। इस योजना की शुरूवात संबंधित नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

इस योजना के प्रारंभ होने से जिले के लोगों को न्यूनतम 50 प्रतिशत छूट पर ब्रांडेड कम्पनी की गुणवत्ता युक्त जेरेरिक दवाईयां सुगमतापूर्वक मिलगी। इस अवसर पर हीरालाल देवांगन ने बताया कि इस योजना का संचालन सराहनीय है। इससे आम जनता को राहत मिलेगी।

Scroll to Top