सब्जी विक्रेता पर जानलेवा हमला करने वाला युवक गिरफ्तार, रोजाना गाली-गलौच और विवाद से तंग आकर आरोपी ने घटना को दिया अंजाम..

शेयर करें...

बिलासपुर/ ठेले में सब्जी बेच रहे युवक को चाकू मारकर घायल करने वाले आरोपो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सब्जी वाले द्वारा शराब पीकर घर के सामने गाली गलौच करने की वजह से उस पर जानलेवा हमला करने की बात कबूली है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 1 बजे के आसपास मंगला निवासी संतोष पटेल पिता नर्मदा पटेल उम्र 45 वर्ष सब्जी बेचकर सायकल से कुदुदंड तुलजा भवानी मंदिर के पास पहुंचा था तभी कोई व्यक्ति पीछे से आकर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे संतोष पटेल घायल हो गया, और आरोपी फरार हो गया, घटना की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर सिविल लाइन पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर आहत संतोष पटेल जो घटना स्थल पर खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था, उसे एम्बुलेंस से तत्काल सिम्स अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया।

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर संदेही, घायल संतोष पटेल का भतीजा लव कुमार पटेल होना पहचान होने पर संदेही का पता तलाश हरसंभव प्रयास किया गया। जो घटना के 4 घण्टे बाद संदेही लव कुमार पटेल पिता रामराज पटेल उम्र24 वर्ष को सकरी इलाके से पकड़ कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना करना कबूल किया।


आरोपी ने बताया कि घायल संतोष पटेल शराब पीकर हमेशा मेरे घर परिवार वालो को गाली गलौज देता था ,कल रात में भी गाली गलौज किया था, तथा आज सुबह भी गाली गलौज देकर सब्जी बेचने गया था तब परेशान होकर उसका जीभ को काटूंगा कहकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया हु बताया, आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Scroll to Top