सट्टा पट्टी पर पुलिस ने किया रेड कार्रवाई, राजनैतिक रसूख वाले युवक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार..

शेयर करें...

सरगांव (नारायण बंजारे)// पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टा आबकारी के व्यवसाय पर अंकुश लगाने सरगांव पुलिस प्रयासरत है। इसी कड़ी में सोमवार को सरगांव पुलिस ने सट्टा पट्टी लिखते 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी सरगांव एवं स्टाप के द्वारा सोमवार 23 मई को रामसप्ताह चौक सरगांव एवं बजरंग चौक सरगांव में रेड कार्यवाही किया गया। जहां विगत कई सालों से राजनीतिक रसूखदारों के सहयोग से सट्टा पट्टी लिख रहे विशाल वर्मा पिता राजकुमार वर्मा उम्र 32 वर्ष, राजकुमार वर्मा पिता बनवारी वर्मा उम्र 54 वर्ष को रामसप्ताह चौक से एवं परमेश्वर सोनी पिता स्व. प्रहलाद सोनी उम्र 25 वर्ष को बजरंग चौक से पकड़ा गया। जो कि उपरोक्त तीनों विशाल वर्मा के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 2250 रूपये व 1 नग मोबाईल, राजकुमार वर्मा के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 3250 रूपये व 1 नग मोबाईल, परमेश्वर सोनी के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 370 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। तीनों आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं धारा 151 के तहत कार्यवाही कर आरोपियों न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामूली धारा लगाकर कार्यवाही करने से आरोपियों के हौसले बुलंद

विशाल वर्मा व राजकुमार वर्मा विगत कुछ सालों से नगर के रामसप्ताह चौक धुमेश्वरी मंदिर के पास सट्टा पट्टी का खेल खिला रहे है। इन लोगों पर बीते दिनों कार्यवाही तो हुई है। परंतु इन पर मामूली धाराएं लगाकर जमानत मुचलका पर थाना से ही छोड़ दिया जाता है। इससे आरोपियों के हौसले बुलंद है। आरोपीयों के द्वारा बेधड़क तरीके से मोहल्ले में सट्टा पट्टी का खेल खिलाया जाता है। इससे मंदिर के आसपास का माहौल खराब हो रहा है। साथ ही नगर के युवाओं पर भी इसका बुरा असर पड़ता दिखाई दे रहा है।

Scroll to Top