श्री राम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर गोलबाजार मुंगेली में भगवान श्री राम चन्द्र जी की 108 दीपक महाआरती का हुआ आयोजन..

शेयर करें...

मुंगेली// अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर देश के कोने कोने में भक्तों द्वारा श्री राम जी की पूजा अर्चना का आयोजन किया जा रहा है। वही सारे राम भक्त श्री राम जी की भक्ति में लीन हो रहे है। इसी कड़ी में श्री राम मन्दिर के भूमि पूजन के अवसर पर मुंगेली गोल बाजार गांधीवार्ड मे शोसल डिस्टेंसींग का पालन करते हुये श्री सुमतिनाथ सेवा समिति, भारतीय जन्ता पार्टी मुंगेली के कार्यकर्ता गण व गोल बाजार निवासीयो के द्वारा भगवान श्री राम चन्द्र जी की 108 दीपक की महाआरती की गयी। वही कोरोना महामारी के जल्द खत्म होने व जल्द से जल्द भव्य मन्दिर निर्माण होने की प्रार्थना की गई।

Join WhatsApp Group Click Here

इस महाआरती मे महेन्द्र पारख, सुनील चोपड़ा, प्रमोद केशरवानी, प्रसन्न चोपड़ा, जय प्रकाश मिश्रा, हुकम चोपड़ा, सुधिर सोनी, कुशल छाजेड़, गणेश बाजपेयी, वैभव लूनिया, सोन राज लूनिया, रितेश चोपड़ा, आनंद देवांगन, सुनील केशरवानी , राजेन्द्र जोशी, झुम्मर छाजेड़, किशोर छाजेड़, भविक चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे ।

Scroll to Top