शेयर करें...
सरिया// बीते सुबह खरसिया से भटली (ओडिशा) बाबा श्याम मंदिर के दरबार तक पैदल निशान यात्रा मनीष गर्ग ने शुरू की जो की लगभग 100 किलोमीटर की दूरी है ।
        
            Join WhatsApp Group
        
        
             Click Here
        
    
खरसिया से निकलने के पश्चात मनीष ने रास्ते में चंद्रपुर (जांजगीर) में माता चंद्रहासनी मंदिर में ध्वज चढ़ाया और माता के दर्शन के करने के बाद पुनः आगे बढ़ गए बाबा के धाम भटली की ओर यह पूरी यात्रा तय करने का श्रेय बाबा श्याम को दिया उनकी कृपा से यह सब हो रहा है ऐसा मनीष ने कहा।
 श्रद्धालुओं का मानना है की बाबा श्याम के दरबार से कोई भी भक्त निराश नहीं लौटते इन्हे मान्यताओं को लेकर बहुत से भक्त पैदल यात्रा के लिए निकल पड़ते है और श्याम मंदिर भटली में ध्वज चढ़ाते है मनीष की भक्ति भी श्याम बाबा को लेकर अपार है


 
		 
		 
		 
		


