शादी का झांसा देकर 7 साल तक बनाया शारीरिक संबंध, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पर युवती ने लगाया दैहिक शोषण का संगीन आरोप..

शेयर करें...

मुंगेली// जिले में शिक्षा जगत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जिसमे एक विकास खंड शिक्षा अधिकारी के ऊपर 7 साल से दैहिक शोषण करने का संगीन आरोप युवती द्वारा लगाया गया है। 23 वर्षीय युवती का आरोप है कि 54 वर्षीय BEO पीएस बेदी ने शादी का झांसा देकर पिछले 7 साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया जा रहा है, जबकि वह पहले से ही शादीशुदा है। वहीं शादी करने से इंकार करने पर युवती ने थाना पहुँचकर शिकायत दर्ज करवाया है।

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल पूरा मामला मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां निवास रत पवित्र सिंग बेदी जो कि बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक में बीईओ के पद पर पदस्थ है। थाना क्षेत्र की 23 वर्षीय युवती ने जरहागांव थाना पहुंचकर BEO के खिलाफ दैहिक शोषण का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। जिसमे युवती का कहना है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी पहले से ही शादीशुदा है बावजूद उसके उसने शादी का झांसा देकर 7 सालों तक उसका दैहिक शोषण किया है। वही युवती द्वारा शादी की बात करने पर हर बार उनके द्वारा बहाने बनाकर टाल दिया जाता है। लेकिन इस बार वह उनके द्वारा लगातार शारीरिक सम्बंध बनाने से 6 माह की गर्भवती हो गई है। इस बार फिर उसने शादी करने के वादे को याद दिलाया तो BEO ने हर बार की तरह इस बार भी टालमटोल करते शादी करने से इनकार कर दिया।

हद तो तब हो गई जब BEO की पत्नी व एक और परिजन युवती के घर पहुंच कर उसके गर्भ को चोटिल करने की कोशिश करने लगे जिससे आहत होकर युवती और उनके परिजन शिकायत करने थाना पहुंच गए। आखिर में घंटो चले मान मनौव्वल के बाद युवती एवं उनके परिजनों में फिलहाल एफआईआर तो नही कराया है, क्योंकि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने युवती से शादी करने का लिखित कथन थाने में दिया है। बीईओ ने लिखित कथन में यह भी कहा कि 2 सितंबर तक वह युवती से शादी नहीं करता है तब उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा सकेगी।

वही मामले में जरहागांव पुलिस का कहना है कि युवती के द्वारा BEO के खिलाफ दैहिक शोषण करने की शिकायत की गई है, मामले की विवेचना की जा रही है। लेकिन फिलहाल दोनो पक्षों का आपसी समझौता शादी करने को लेकर हुआ है इसलिए पुलिसिया कार्रवाई रोक दी गई है।

Scroll to Top