शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक युवती से करता रहा दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

शेयर करें...

कोरबा/ शादी करने की बात कहते हुए डेढ़ साल तक युवती से दुष्कर्म करने और बाद में मुकरने वाले आराेपी काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आराेपी जांजगीर-चांपा जिले के नगरदा थाना अंतगर्त जर्वे गांव का 25 वर्षीय पुष्पेन्द्र निर्मलकर है। युवती हरदीबाजार क्षेत्र की रहने वाली है, जिसके रिशतेदार जरवे गांव में रहते हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

वहां आने-जाने के दाैरान आराेपी से उसकी पहचान हुई थी। 30 मई 2019 से वह शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। युवती के परिजन समेत गांव में सभी काे उनके प्रेम संबंध की जानकारी हाे गई। इसके बाद युवती ने शादी का दबाव डाला ताे युवक मुकर गया।

पीड़िता ने उसके परिजन से बात की ताे उन्हाेंने दूसरी जाति का हाेने का हवाला देते हुए घर में रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट लिखाई थी। रामपुर चाैकी में मामले में आराेपी युवक पर केस दर्ज किया था। आराेपी युवक तब से फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर रामपुर चाैकी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Scroll to Top