शेयर करें...
बिलासपुर/ लॉकडाउन के बाद शराब दुकानें खुली तो मदिरा प्रेमियों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया, लेकिन शहर में एक अलग नजारा देखने को मिला। शराब लेने पहुंचे एक युवक ने शराब दुकान में अगरबत्ती जलाकर पूजा की। आरती की थाली में प्याला रख शराब दुकान की आरती उतारी, नारियल फोड़ा, फिर भूपेश सरकार के जय-जयकार के नारे लगाए।
ये वीडियो देखिए, इस वीडियो में लॉकडाउन की वजह से करीब डेढ़ महीने से बन्द शराब दुकानें खुलने की खुशी झलक रही। शराब प्रेमी युवक आरती की थाली सजाकर शराब दुकान की पूजा कर रहा है।
ये युवक शनिचरी निवासी नान्हू केंवट है, जो शराब लेने दुकान पहुंचा है। पहले तो उसने शराब दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लगाए गए बांस बल्ली पर टीका चंदन लगाया, फिर नारियल फोड़ा और उसके बाद अगरबत्ती जलाई और शराब दुकान के शटर के बाहर आरती की थाली सजा उसमें प्याला रख दुकान की आरती भी उतारी। इस दौरान उसने जोरदार भूपेश सरकार की जय जय कार के नारे भी लगाए।
बुधवार को शराब दुकानों का ताला क्या खुला शराबियो में खुशी की लहर दौड़ गई, शराब दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते रहे।