शेयर करें...
रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक जी को वेतन विसंगति दूर करने हेतु समर्थन के लिए सौपा गया ज्ञापन..
रायगढ़/ 16 जुलाई 2022 को कमला नेहरू उद्यान रायगढ़ में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला रायगढ़ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विकास खंड के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के सदस्य जिलाध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य सहित अधिक संख्या में सहायक शिक्षक उपस्थित हुए। विगत 4 वर्षों से अपने वेतन विसंगति रूपी पीड़ा को सहायक शिक्षकों द्वारा शासन प्रशासन के समक्ष रखा गया एवं पीड़ा को दूर करने हेतु चर्चा के साथ ज्ञापन, आंदोलन की गई है । वही शासन द्वारा कई प्रकार से आश्वासन दिया गया। विगत वर्ष इस वेतन विसंगति को दूर करने हेतु एक कमेटी भी गठित की गई। किंतु आज पर्यंत उस कमेटी द्वारा कोई भी रिपोर्ट नहीं सौंपा गया है। साथ ही वेतन विसंगति को दूर करने हेतु कोई ठोस कदम शासन द्वारा नहीं उठाया जा रहा है।
जिससे आक्रोशित सहायक शिक्षकों द्वारा छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित किया था जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 17 जुलाई को अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायक को वेतन विसंगति दूर करने के समर्थन हेतु पत्र सौंपा जाएगा एवं उनके द्वारा समर्थन पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित करने हेतु निवेदन किया जाएगा । इसी कड़ी में 22 जुलाई को विधानसभा घेराव रायपुर में किया जाना है। इस दौरान रायगढ़ जिले की अधिक से अधिक संख्या में सहायक शिक्षक राजधानी रायपुर पहुंचकर बूढ़ा तालाब में अपनी उपस्थिति देंगे।
वहां से विधानसभा घेराव हेतु प्रस्थान किया जाएगा एवं विधानसभा घेराव कर शासन का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा कि यदि वेतन विसंगति दूर नहीं की जाती है तो आगामी भविष्य में इससे भी बड़ा आंदोलन, अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन होंगे। आंदोलन में रायगढ़ जिले से अधिक संख्या में रायपुर में उपस्थिति हो इस हेतु रणनीति तैयार किया गया बैठक समाप्ति के पश्चात स्थानीय विधायक प्रकाश नायक को वेतन विसंगति दूर करने के समर्थन हेतु ज्ञापन सौंपा गया एवं निवेदन किया गया कि सहायक शिक्षक वेतन विसंगति से पीड़ित हैं आप मुख्यमंत्री को हमारे इस मांग के समर्थन में पत्र प्रेषित कर आगामी मानसून सत्र में वेतन विसंगति दूर कराने की कृपा करेंगे।
बैठक सह ज्ञापन सौंपने के समय छ ग स शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश पदाधिकारी संजू डनसेना, जिला अध्यक्ष सी पी डनसेना, कार्यकारी अध्यक्ष विजेन्द्र चौहान, महासचिव प्रभुदत्त पाढ़ी, कोषाध्यक्ष रवि वर्मा, जिला सचिव धनीराम पटेल, जिला पदाधिकारी निराकार चौहान, सचिदानंद पटेल, ठण्डाराम कुम्हार, श्रीमती कृष्णा देवांगन, विकास पंचाल, विकास खण्ड अध्यक्ष बरमकेला पवन पटेल,पुसौर राजेश किसान, रायगढ़ विनोद एक्का, कार्यकारी अध्यक्ष बरमकेला संतोष सिदार, उपाध्यक्ष नन्दकिशोर पटेल, सचिव मोहनलाल सिदार,प्रवक्ता गणेशराम सारथी सहित अधिक संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी एस कुमार सारथी द्वारा दिए गए हैं।