शेयर करें...
27 जून रविवार को समन्वय समिति की बिलासपुर में बैठक, सालभर के आंदोलन का कार्यक्रम व रणनीति का होगा खुलासा..
आरक्षण बहाली में सरकार की ढुलमुल नीति व अधिकारियों की स्वेच्छाचारी आंदोलन का प्रमुख कारण..
निरन्तर पदोन्नति, अंग्रेजी व एकलव्य विद्यालय की भर्ती ,20 वर्षों से लगभग 30 हजार बेकलॉग पदों की भर्ती में अनुसूचित समाज की अनदेखी तथा स्थानीय मुद्दा में अनुसूचित जाति ,जनजाति के लोगों के प्रति भेदभाव से समाज मे नाराजगी..
रायपुर/अनुसूचितजाति ,अनुसूचित जनजाति ,सामाजिक व कर्मचारी संगठन छत्तीसगढ़ की 18 जून को अरविंद नेताम भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री ,एवं संरक्षक सर्व आदिवासी समाज व दीपक मिरी अध्यक्ष सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ व उमादत्त जोशी तथा 20 जून को सोहन पोटाई पूर्व सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष बी एस रावटे, सर्व आदिवासी समाज , मोहन बंजारे प्रगतिशील सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ छ ग की उपस्थिति में साहू समाज सामुदायिक भवन तेली बांधा रायपुर में प्रांतीय उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार छ ग सरकार की अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों व कर्मचारी को मिले संवैधानिक अधिकार के प्रति जानबूझकर अनदेखी करने का आरोप लगा पूरे प्रदेश में जन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सभी ने एकमत होकर आरोप लगाया की सरकार ने 30 हजार बेकलॉग पदों की भर्ती को जानबूझकर रोका है। वही आरक्षित वर्ग के बेरोजगार युवाओं को रोकने 150 अंग्रेजी व एकलव्य विद्यालय में एकल विद्यालय एकल पद के आधार पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया गया तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के कर्मचारियों को पदोन्नति से वंचित करने आरक्षण विहीन नियमित पदोन्नति दे रही है।

बैठक में अनुसूचित जाति के समाज को जोड़ने तथा आगामी रणनीति व आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने 27 जून को बिलासपुर में बैठक आयोजित का निर्णय लिया। आगामी दिनों में प्रगतिशील सतनामी समाज व अनुसूचित जनजाति सेवक संघ के आंदोलन में शामिल होने का भी सहमति दी गई । बैठक में आरक्षित वर्ग के कर्मचारी संघ में प्रमुख रूप से अनुसूचित जनजाति शासकीयसेवक संघ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव ,अज्जाक्स के प्रांताध्यक्ष डॉ लक्ष्मण भारती, गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग, अनु जाति जनजाति महासंघ के संयोजक सुरेश दिवाकर, अध्यक्ष राधेश्याम टंडन, सोशल जस्टिस लीगल फाउंडेशन के संस्थापक जितेंद्र पाटले, सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुभाष परते, मोहन कोमरे, आर एस पंडो, विनोद नागवंसी, तामेश्वर ठाकुर, सूरज मरकाम सतनामी समाज के नरेंद्र जांगड़े विजय कुर्रे, जितेंद्र आजाद, नरोत्तम घृतलहरे, निर्मल खूंटे, राजेश्वर जनिक सोनी व अनिल बनज शामिल रहे । उक्त जानकारी गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग के प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग ने दी।
You must be logged in to post a comment.