विधायक प्रकाश नायक ने छोटे नावापारा में सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण, ग्राम आगमन पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत..

शेयर करें...

रायगढ़// विधायक प्रकाश नायक ने बरमकेला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नावापारा ( छोटे) में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। विधायक ने इस मौक़े पर ग्रामवासियों को बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की प्रशंसा की।

Join WhatsApp Group Click Here

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सभी ग्रामवासियों को बधाई दी और कहा कि ग्रामीण विकास के लिए हमारे छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार संकल्पित है। जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से समूचा प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस जो बोलती उसे करती भी है। यह सरकार गाँव गरीब व किसानों की सरकार है। विधायक ने कहा कि साल भर पहले पिताजी पूर्व मंत्री स्व.डॉ. शक्राजीत नायक भी इस सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में मेरे साथ आये थे और आज यह भवन बनकर तैयार हो गया जिसे देखकर मुझे बहुत खुशी हो रहीं है। इस बात की मुझे और भी ख़ुशी हो रही है कि शासन द्वारा इस भवन निर्माण कार्य के लिए 6.30 लाख की स्वीकृति मिली थी परंतु गांव वालों ने आर्थिक सहयोग व श्रमदान देकर इसे और भी बेहतर बना दिया।

ग्राम छोटे नावापारा में यह कार्यक्रम 12 बजे आयोजित किया गया था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति में सामुदायिक भवन के लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौक़े पर प्रमुख रूप से स्वामी अदवेतानंद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शरद यादव, कांग्रेसी नेता केशव पातर, बरमकेला जनपद अध्यक्ष तारा शर्मा, उपाध्यक्ष किशोर पटेल, जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक, विधायक प्रतिनिधि नरेश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

विधायक प्रकाश नायक का हुआ भव्य स्वागत

सोमवार को ग्राम छोटे नावापारा में विधायक प्रकाश नायक का भव्य स्वागत हुआ। सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुँचे विधायक का कीर्तन मंडली द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया गया। गाँव के सीमा में पहुंचने के बाद बाजे गाजे के साथ उन्हें गांव भ्रमण कराते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया।

Scroll to Top