विद्युत संविदाकर्मियों को तोहफा, मानदेय में इजाफा, नियमितीकरण में प्राथमिकता, मिलेगा बोनस अंक…

शेयर करें...

रायपुर// बिजली संविदा कर्मियों की हड़ताल खत्म हो गई। बीते 10 दिनों से 2500 से ज्यादा संविदा कर्मी अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे थे। स्टेट पावर कंपनी के चेयरमैन से कल देर शाम हुई चर्चा के बाद बिजली कर्मियों ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया।

Join WhatsApp Group Click Here

छत्तीसगढ़ बिजली संविदा कर्मचारी संघ से मिली जानकारी के अनुसार चेयरमैन से हुई वार्ता के बाद हड़ताल खत्म कर दिया गया है। बातचीत में संविदा कर्मियों का मानदेय बढ़ाने विज्ञापित पदों की संख्या बढ़ाकर नियमितीकरण में प्राथमिकता देने और अनुकंपा नियुक्ति के संदर्भ में आश्वासन दिया गया है।

गौरतलब है कि 10 अगस्त से संविदा पर काम कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे। उनकी मुख्य मांगे मानदेय बढ़ाने के साथ अनुकंपा नियुक्ति और नियमितीकरण की थी। छत्तीसगढ़ बिजली संविदा कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष ने बताया कि चेयरमैन ने मानदेय बढ़ाने का निर्देश दे दिया है। सितंबर महीने से 8000 की जगह अब लाइनमैन को 13000 मानदेय मिलेगा। वही लाइनमैन के विज्ञापित पदों को पन्द्रह सौ से बढ़ाकर 3000 किया जाएगा।

दरअसल संविदा कर्मियों का कहना था कि अभी संविदा पर कुल 2500 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं लेकिन 1500 पदों को ही निकाला गया है ऐसे में 1000 से ज्यादा कर्मचारी नियमितीकरण की प्रक्रिया में शामिल ही नहीं हो पाएंगे। चेयरमैन ने आश्वासन दिया है कि पदों की संख्या 3000 की जावेगी ताकि सभी संविदा कर्मी नियमितीकरण की प्रक्रिया में प्राथमिकता से शामिल हो सके।

Scroll to Top