शेयर करें...
रायपुर/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के दौरान विदेश में फंसे छत्तीसगढ़ के निवासी भारतीय नागरिकों को भारत आने पर आवश्यक जानकारी देने एवं समन्वय के लिए प्रेरणा अग्रवाल, ए.एल.ओं. आवासीय कार्यालय नई दिल्ली को लायजन अधिकारी नियुक्त किया गया है. विदेश से आ रहे छत्तीसगढ़ के निवासियों को नई दिल्ली में स्थित क्वारेंटीन फैसलिटी की जानकारी देने, स्वयं के व्यय पर छत्तीसगढ़ आने के लिए टैक्सी, बस सेवा हेतु आवश्यक जानकारी के लिए उक्त लायजन अधिकारी से मोबाइल नम्बर 98216-65267 एवं छत्तीसगढ़ सदन का हेल्प लाईन नम्बर 011-46156000 पर संपर्क किया जा सकता है.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से आज जारी आदेश के अनुसार विदेश में फंसे भारतीय नागरिक जो छत्तीसगढ़ के निवासी है को भारत सरकार के समन्वय से वापस लाया जा रहा है. इस संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों एवं जिलों तथा अन्य प्रशासकीय ईकाइयों से आवश्यक कार्यवाही के लिए एस.ओ.पी. जारी किया गया है. जिसके अनुसार दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन को विदेशों से आ रहे छत्तीसगढ़ के निवासियों को क्वारेंटीन फैसलिटी मिलने तक के लिए अस्थाई रूप से रखने हेतु होल्डिंग एरिया के रूप में उपयोग करने की अनुमति होगी.
इसी तरह राज्य शासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान विदेशों में फंसे छत्तीसगढ़ के निवासियों के वापसी के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों एवं जिलों तथा प्रशासकीय ईकाइयों से आवश्यक समन्वय करने के लिए गृह विभाग के सचिव अरूण देव गौतम को राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी का मोबाइल नम्बर 94791-90009 है. जिसमे विदेशो में फसे नागरिक संपर्क कर सकते है.
Owner/Publisher/Editor