शेयर करें...
रायगढ़// रायगढ़ जिले के एक महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष शारदा मालाकार ने सोमवार को आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में CM भूपेश बघेल को बताया कि वर्मी कम्पोस्ट और केंचुआ बेचने से उनके समूह को लगभग 6 लाख 51 हजार रुपए की आमदनी हुई है। इसमें समूह को 657 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री से 1 लाख 51 हजार और 19 क्विंटल केंचुआ की बिक्री से 5 लाख रूपये की आय हुई है। शारदा मालाकार ने बताया कि इस राशि का उपयोग उन्होंने समूह से जुड़ी महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने और आय के साधन बढ़ाने के लिए नए उपकरणों की खरीदी में उपयोग किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि कुछ पैसों से समूह ने गोबर से गमला बनाने की मशीन भी खरीदी है। मुख्यमंत्री बघेल ने शारदा मालाकार एवं उनके समूह के सदस्यों को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मोबाइल मेडिकल यूनिट से घरों के नजदीक मिल रही है इलाज की सुविधा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वर्चुअल कार्यक्रम में हितग्राहियों से चर्चा के दौरान रायगढ़ जिले में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना से लाभान्वित मंजू शर्मा ने बताया कि उनके मोहल्ले में मोबाइल मेडिकल यूनिट सप्ताह में 1 दिन सुबह 8 बजे से 3 बजे तक अपनी सेवाएं देता है, जिससे लगभग 60 से 70 मरीजों को उपचार और परामर्श मिलता है। उन्होंने बताया कि मेडिकल मोबाइल यूनिट में इलाज के साथ ही नि:शुल्क दवाईयां भी दी जाती है। इस यूनिट में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ सेवाएं दी जाती हैं। इसके अलावा ब्लड, शुगर टेस्ट की सुविधा भी मिलती है।

मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से बढ़ा एचबी लेवल
इस दौरान रायगढ़ की प्रीति शाह ने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से उनको मिले लाभ का अनुभव साझा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि पहले उनके खून में एचबी लेवल 8.2 था। योजना के अंतर्गत उन्हें पोषण आहार मिला। जिसके सेवन से उनका एचबी बढ़कर 10.5 हो गया है। मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें योजना का आगे भी लाभ लेते रहने तथा दूसरों को भी इसके फायदे बताने के लिये कहा।
जवाफूल चावल विक्रय से कमाये 4 लाख रुपये, मुख्यमंत्री ने कहा राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिलेगा अतिरिक्त लाभ
चर्चा के दौरान लैलूंगा के जतिराम भगत ने बताया कि सुगंधित जवाफूल चावल विक्रय कर उन्होंने 4 लाख रुपये कमाया है। मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें बधाई देते हुये कहा कि उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान ग्राम-भगोरा के जीवर्धन देहरी ने बताया कि उनके गांव में 242 हेक्टेयर में सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र मिला है। जिस पर अभी फलदार तथा अन्य वृक्षारोपण करने की योजना है। मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें बधाई देते हुये अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा उन्हें संरक्षित करने के लिये प्रोत्साहित किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित अन्य हितग्राहियों से भी उनके अनुभव जाने तथा उन्हें बधाई देते हुये अपनी शुभकामनायें दी।
You must be logged in to post a comment.