लोरमी : ग्राम मसनी-मसना के ग्रामीणों ने उत्साह से लगवाया टीका..

शेयर करें...

लोरमी/ वर्तमान में कोरोना महामारी ने लाखों लोगों को मौत के मुंह मे धकेल दिया है। जिससे बचने का एक मात्र उपाय अब कोरोना वैक्सीनशन है। सरकार द्वारा कोरोना से जनता को बचाने के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान को युद्ध स्तर पर शुरू किया जा चुका है। इसी कड़ी में मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम मसनी मसना के ग्रामीणों नेे अभूतपूर्व उत्साह दिखाते हुए टीकाकरण में हिस्सा लिया।

Join WhatsApp Group Click Here

गांव के सरपंच, पंच,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं गांव के जागरूक नौजवान साथियों के सहयोग से 18 से 44 उम्र के नागरिकों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित टीकाकरण अभियान में अपनी हिस्सेदारी निभाई। अपने परिवार, समाज, गांव- मोहल्ले सहित देश को मजबूत बनाने व कोरोना को हराने में सकारात्मक भूमिका का निर्वहन किया। भ्रांतियों और अफवाहों के बीच ग्रामीणों का इस प्रकार आगे आकर टीका लगवाना वास्तव में अनुकरणीय कार्य साबित हो रहा है।

जानकारी के अनुसार मसना पंचायत में 600 लोगो ने टीका लगवाया है। इनमे से 400 लोग 18 से 44 के उम्र और 200 लोग 45 से ज्यादा उम्र वाले लोग है।

टीकाकरण के लिये प्रेरित करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह राजकुमार कश्यप, मंडल कार्यवाह अरुण साहू, लोरमी सभापति विद्यानंद चंद्राकर, ग्राम के सरपंच नरेंद्र साहू, ग्राम के कोटवार राजा मानिकपुरी,ग्राम के पंच गोविंद चंद्राकर, संजय , मनोज ,अमन, भूषण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माया कश्यप, संध्या ,मितानिन द्रोपती, रमाबाई, पूर्णिमा, सुखिन ध्रुव आदि लोगो का योगदान सराहनीय है।

Scroll to Top