लॉज में हो रहा था सेक्स रैकेट का संचालन, पुलिस ने दबिश देकर 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार..

शेयर करें...

दुर्ग/ पुलिस ने लॉज में संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. दुर्ग पुलिस ने छापा मारकर तीन कालगर्ल, एक कस्टमर और एक दलाल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लड़कियों में दो लड़कियां बंगाल की रहने वाली है, जबकि एक दुर्ग की है. पुलिस ने इस पूरे मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक दुर्ग के नगर छावनी सीएसपी को शनिवार की रात महात्मा गांधी मार्केट स्थित सुविधा लाज में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने इस मामले में अपने मुखबिर को ग्राहक बनाकर उन लड़कियों के पास भेजा था. मुखबिर ने जब उन लड़कियों और दलाल से संपर्क किया तो लड़कियां देहव्यापार के लिए राजी हो गयी. लड़कियों के तैयार होने और एडवांस ले लिये जाने के बाद मुखबिर ने छापे के लिए तैयार पुलिस को इसकी सूचना दे दी. सिग्नल मिलते ही पुलिस ने सुविधा लॉज में रेड किया. ट्रेनी महिला डीएसपी डा चित्रा वर्मा की अगुवाई में इंस्पेक्टर विनय सिंह और पुलिसकर्मियों की टीम ने लॉज में छापेमारी कर तलाशी शुरू की, इस दौरान लॉज के मैनेजर ने सेक्स रैकेट संचालन की बात कबूल कर ली. पुलिस ने लॉज के कमरे से लड़कियों के साथ एक कस्टमर को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, वहीं कुछ अन्य आपत्तिजनक सामिग्री भी तलाशी के दौरान पुलिस ने बरामद की है.

पुलिस ने इस दौरान तीन लड़कियों और तीन पुरुष को मौके से गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक लॉज में लंबे समय से सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था. यहां कई और भी राज्यों की लड़कियों के आने की जानकारी और रैकेट से जुड़ी जानकारी पुलिस तलाश कर रही है.

Scroll to Top