शेयर करें...
रायगढ़// लूटपाट के हथियारबंद आरोपी को निडरतापूर्वक पकड़ने वाले पुसौर राइनो सहित 3 स्टाफ को एसपी अभिषेक मीना ने 5000 का नकद इनाम देकर हौसला अफजाई किया है।

बता दे कि बीते दिनों थाना सरिया क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम परसरामपुर नर्सरी के पास दो व्यक्ति लोहे का कत्ता (चापड़) दिखाकर पैसो की मांग की गई और जब पीड़ित के पास से पैसे नही मिला तो उसके मोबाइल और मोटरसीयकल को की लूट की गई थी।
घटना की सूचना डॉयल 112 को मिलने पर पुसौर राइनो को इंवेट दिया गया। इंवेट तद्समय पुसौर राइनो में तैनात आरक्षक 966 दिगम्बर पटेल एवं चालक सतीश कुमार चन्द्रा को मिला। इंवेट पर डॉयल 112 के दोनों स्टाफ अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में घटनास्थल सरिया रोड़ की ओर रवाना हुए। रास्ते में ओड़ेकेला के पास प्रार्थी/पीड़ित दामोदर साव लिफ्ट लेकर आते मिला जो डॉयल 112 की ERV गाड़ी को देखकर रूकवाया और स्टाफ को घटना बताते हुये आरोपियों का हुलिया बता ही रहा था कि उसी समय दोनों लूटरे प्रार्थी/पीड़ित की मोटर सायकल को लेकर सामने तेज गति से पार हुये। जिन्हें देखकर दामोदर साव ने उन्ही दोनों को लूटेरें होने की बात कही। तब राइनो स्टाफ द्वारा दामोदर साव को ERV वाहन में बिठाकर आरोपियों का पीछा किया गया। आरोपियों द्वारा डॉयल 112 वाहन को पीछा करता देख ग्राम छींच के पास लूटी हुई मोटर सायकल को सीसी रोड़ के पास छोंडकर खेत की ओर भागने लगे।
घटना की सूचना पर थाना पुसौर के आरक्षक क्रमांक 951 अमर खुंटे भी मौके पर आ गया। अज्ञात आरोपियों में एक आरोपी अपने पास कत्ता (चापड़) रखा हुआ था, डॉयल 112 के दोनों स्टाफ एवं थाना पुसौर के आरक्षक अमर खुंटे ने बड़ी निडरता से हथियारबंद आरोपी को खेत में दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़ा गये आरोपी जुगल दास वैष्णव अपने साथी का नाम बंटु सिदार बताया जो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया गया था। जिसे सरिया पुलिस द्वारा अपराध विवेचना दरम्यान गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में थाना सरिया अपराध क्रमांक 185/2021 धारा 392 आईपीसी अपराध दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा आज डॉयल 112 स्टॉफ एवं आरक्षक का मनोबल बढ़ाते हुये उन्हें 5,000 रूपये का नकद ईनाम अपने कार्यालय में प्रदाय किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया गया कि इस प्रकार की प्रोत्साहन राशि ईनाम अन्य पुलिसकर्मियों को प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि कोसीर क्षेत्र अन्तर्गत हुये लूट की वारदात में भी पुलिस को सफलता मिली है। लूटपाट के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने वाले तीन आरक्षकों को उनके उत्साहवर्धन के लिए 10,000 रूपये नकद ईनाम दिया जावेगा। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा सारंगढ़ के लक्ष्मी ज्वेलर्स के चोरी के आरोपियों को पकड़ने वाली जिला जांजगीर चांपा के पामगढ़ पुलिस को 10,000 रूपये के नकद ईनाम एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।


You must be logged in to post a comment.