लालची पति ने गला घोटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, पहले तो करता रहा गुमराह फिर पुलिस ने की पूछताछ तब हुआ मामले का खुलासा..

शेयर करें...

मुंगेली// कहते है लालच बुरी बला होती है जिसकी कीमत जान दे कर या ले कर चुकाना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला मुंगेली जिले में सामने आया है जिसमे लालची पति ने मनमुताबिक दहेज न मिलने के कारण अपनी पत्नी की गाला घोटकर हत्या कर दी।

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल पूरा मामला जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सिघंनपुरी की है। जहां दहेज में मोटरसाइकिल और सोफा नही मिलने से नाराज पति राहुल साहू ने अपनी पत्नी आरती साहू को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 7 महीने पहले ही हुई थी।

पत्नी की मौत के बाद पहले तो आरोपी युवक पुलिस से बचने के लिए चाय बनाते वक्त बिजली हीटर की चपेट में आने से मौत होना बता रहा था। फिर जब मायके पक्ष के लोग गले मे निशान देखे तो उन्होंने इसकी लिखित शिकायत फास्टरपुर थाने में की।

शिकायत के बाद फास्टरपुर पुलिस मौके पर पहुची और आरोपी राहुल साहू से पूछताछ किया गया। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। फिर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले में मृतिका की माँ ने बताया कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर राहुल आरती से झगड़ा करता था और मारपीट भी किया करता था। वहीं अपनी बेटी की हत्या के बाद मायके वालों ने आरोपी राहुल के घर वालो पर भी शामिल होने की आशंका जाहिर की है। फिलहाल फास्टरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Scroll to Top