शेयर करें...
जांजगीर चाम्पा// पामगढ़ के एक पटवारी का किसान से काम के एवज में रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो की शिकायत जैसे ही पामगढ़ एसडीएम को मिली तो तत्काल प्रभाव से पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित पटवारी का नाम देवेंद्र साहू है।
Join WhatsApp Group
Click Here
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों कोड़ाभाट हल्का नंबर 23 में पदस्थ पटवारी देवेंद्र साहू का किसान से रुपये लेते हुए किसी ने वीडियो बना लिया था, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इधर वीडियो वायरल और पटवारी के द्वारा रिश्वत लेने की जानकारी जैसे ही एसडीएम पामगढ़ को मिली, पटवारी को निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय पामगढ़ रहेगा।