राहत : हवाई मार्ग से छत्तीसगढ़ पहुंचा रेमडेसिविर के 15,000 वायल्स, जल्द अस्पतालों में की जाएगी आपूर्ति..

शेयर करें...

रायपुर/ देश सहित प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए जरूरी रेमडेसिविर की बनी किल्लत आखिरकार कुछ हद तक दूर हो गई. शुक्रवार सुबह रेमडेसिविर के 15,000 वायल्स हवाई मार्ग के जरिए रायपुर पहुंचे हैं. सीजीएमएससी के जरिए जरूरतमंद मरीजों के लिए इनकी तत्काल प्रदेश के अस्पतालों में आपूर्ति की जाएगी.

Join WhatsApp Group Click Here

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रायपुर एयरपोर्ट पर रेमडेसिविर के इंजेक्शन की खेप पहुंचने की तस्वीर जारी करते हुए ट्वीट किया कि 15 हजार रेमडेसिविर के वायल्स रायपुर पहुंच गए हैं. सीजीएमएससी के गोदाम में ले जाने के बाद इनकी गिनती और स्टोरेज किया जाएगा, जहां से कोरोना मरीजों के लिए तत्काल अस्पतालों को भेजा जाएगा.

Scroll to Top