राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्रो द्वारा फीट इंडिया साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने के लिए किया गया जागरूक..

शेयर करें...

रायगढ़// शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्रों एवं नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में 3 जून 2022 को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य सी सौरंग के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का आगाज किया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

छत्रों द्वारा रैली के माध्यम से लोगों को वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हुए विद्यालय प्रांगण से आईटीआई चौक और नगर के मुख्य अटल चौक होते हुए प्रेरक नारों के साथ रैली का सफल आयोजन किया गया। रैली के अंत में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा शामिल स्वयंसेवक छात्रों एवं युवा साथियों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। उक्त कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उदय सिंह मालाकार, स्काउट प्रभारी समय लाल काटे , नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ के सक्रिय सदस्य दिलीप प्रधान एवं नगर के प्रतिष्ठित नगरवासियों की उपस्थिति रही।

Scroll to Top