रायपुर में फर्जी वोटिंग पर बवाल, पूर्व मंत्री ने कहा-विधायक का बेटा बूथ के भीतर गया CCTV बंद करवाकर वोट डलवाए, अफसरों का इनकार..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। मतदान के बीच बीरगांव के वार्ड नंबर 12 में हंगामा हो गया है। वोट करने पहुंचे महेश दास का आरोप है कि जब वह मतदान करने गया तो उसे बताया गया कि उसका नाम सूची से हटा दिया गया है। इसके अलावा तीनों और लोगों को ये कहकर लौटा दिया गया कि उन्होंने पहले ही वोट डाल दिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

इसके बाद भीड़ ने मौके पर हंगामा कर दिया है। वार्ड 11-12 रावाभांटा के बवाल में विधायक अजय चंद्राकर और नारायण चंदेल भी पहुंचे। रायपुर के बीरगांव इलाके में फर्जी वोटिंग के नाम पर दोपहर के वक्त बवाल हो गया। भाजपा विधायक ने कहा कि कांग्रेस विधायक का बेटा पंकज शर्मा बूथ के भीतर गया, वहां CCTV बंद करवाकर फर्जी मतदान करवाया और निकल गया। इसी बात को लेकर चंद्राकर, भाजपा के अन्य विधायक नारायण चंदेल के साथ वार्ड नंबर 11 के बूथ के बाहर पहुंच गए। यहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा कर दिया।

बीरगांव नगर निगम के 95 केंद्रों पर मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। इसी बीच पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर बीरगांव के गाजी नगर पहुंच गए थे। गाजी नगर वही इलाका है जहां के एक मकान में बोगस वोटर होने की शिकायत बीजेपी ने प्रशासन से की है।

पीठासीन अधिकारी ने पंकज शर्मा के बूथ में घुसने की घटना से इनकार किया

रायपुर के बीरगांव इलाके में फर्जी वोटिंग के नाम पर दोपहर के वक्त बवाल हो गया। भाजपा विधायक और बीरगांव चुनाव के लिए भाजपा की ओर से प्रभारी ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा का बेटा पंकज शर्मा बूथ के भीतर गया, वहां CCTV बंद करवाकर फर्जी मतदान करवाया और निकल गया। इसी बात को लेकर चंद्राकर, भाजपा के अन्य विधायक नारायण चंदेल के साथ वार्ड नंबर 11 के बूथ के बाहर पहुंच गए। यहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा कर दिया। चंद्राकर ने निर्वाचन आयोग के अफसरों को फोन किया और इस मामले की शिकायत भी की। इस मामले में पीठासीन अधिकारी ने पंकज शर्मा के बूथ में घुसने की घटना से इनकार किया है। पंकज जिला कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारी भी हैं। बीरगांव का इलाका उनके पिता विधायक सत्यनारायण शर्मा के विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। भाजपा का आरोप है कि पिता-पुत्र की जोड़ी जीत के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।

पंकज शर्मा बोले- मैं अंदर नहीं गया

हंगामा बढ़ा तो वार्ड नंबर 11 के बूथ के बाहर खुद कांग्रेस नेता पंकज शर्मा पहुंचे। उन्होंने कहा- मैं बूथ के भीतर नहीं गया, मैंने तो सुबह खुद भाजपा नेताओं के साथ ही नाश्ता किया फिर मैं दूसरे काम से चला गया था। पंकज शर्मा ने कहा, अजय चंद्राकर ऐसे ही विवादास्पद व्यक्ति हैं, ऐसे ही आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरते हैं, भाजपा ने अपनी हार स्वीकार ली है।

वार्ड नंबर 1 के भाग संख्या 2 रूम नंबर 3 में फर्जी वोट डालने की शिकायत जनता कांग्रेस के अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने की है। साहू ने पीठासीन अधिकारी को लिखित शिकायत में बताया है कि फर्जी वोट की तत्काल हो जांच कर फर्जी वोट डालने वाले पर कार्यवाही करें। कोई और व्यक्ति दूसरे के नाम पर वोट डाल कर चला जाता है और उस नाम का व्यक्ति जब बूथ पर पहुंचा तो उसके नाम का सिग्नेचर पहले ही हो चुके थे। यहां बैठे पीठासीन अधिकारी से लेकर विभाग के अधिकारी कहते हैं कि हमें नहीं पता यह साइन किसने किया।

23 दिसंबर को होगा हार-जीत का फैसला

उम्मीदवारों की हार-जीत का फैसला 23 दिसंबर को होगा। बीरगांव नगर निगम चुनाव की मतगणना आडवाणी आरलीकान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगी। वहीं नवापारा के शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक स्कूल में गोबरा नवापारा नगर पालिका उपचुनाव की मतगणना होनी है।

प्रशासन ने सेक्टर में बांटकर तैनात किए मजिस्ट्रेट

उप जिला निर्वाचन अधिकारी यूएस अग्रवाल ने बताया कि बीरगांव के लिए 95 और गोबरा नवापारा के लिए 2 मतदान दल बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों को पांच सेक्टरों में बांटकर 10 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। सभी सेक्टर प्रभारियों को भी मजिस्ट्रेट का पावर दिया गया है।

Scroll to Top