शेयर करें...
रायगढ़: / कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के संबंध में किये जाने वाले उपायों के बारे में रायगढ़ एसडीएम युगल किशोर उर्वशा और नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के साथ स्थानीय होटल तथा विवाह स्थल (मैरिज हाउस)के संचालकों की बैठक कलेक्टोरेट के सभागृह में संपन्न हुई.

एसडीएम उर्वशा ने कोरोना महामारी के संक्रमण में हो रही लगातार वृद्धि को ध्यान में रखते हुये होटल और मैरिज हाऊस संचालकों से प्रशासन को सहयोग की अपेक्षा व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में विवाह समारोह में सम्मिलित व्यक्तियों की कुल संख्या प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार 50 से अधिक नहीं हो होनी चाहिये तथा प्रत्येक होटल और मैरिज हाउस संचालक उनके यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित व्यक्तियों की सूची, उनकी टे्रवल हिस्ट्री और इन कार्यक्रमों की विडियो ग्राफी कराकर तथा सीसीटीवी के फुटेज प्रतिदिन प्रशासन को उपलब्ध करायेंगे. साथ ही भोजन व्यवस्था अथवा कार्यक्रम संचालन के दौरान अनिवार्य रूप से मॉस्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिये प्रेरित करें.
बैठक के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने होटल और मैरिज हाऊस संचालकों को सचेत करते हुये कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुये विशेष सावधानी बरतते हुये शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुये सहयोग करने की अपील की साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लापरवाही बरतने या उल्लंघन करने पर संबंधितों के लिये प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी.
You must be logged in to post a comment.