रायगढ़: शासकीय प्राथमिक शाला कोरियादादर में भी संचालित हो रहा है ‘सीख कार्यक्रम ‘

शेयर करें...

रायगढ़/ यूनिसेफ और राज्य साक्षरता मिशन के सहयोग से जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान स्कूल का संचालन न होने के कारण रोचक वीडियो के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई व सीखने का कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कोरियादादर में ‘सीख कार्यक्रम ‘ की गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो रही है.

Join WhatsApp Group Click Here


ज्ञात हो कि प्रधान पाठक सुशील कुमार गुप्ता गांव में वालेंटियर्स का ग्रुप बनाकर, पालको के घर-घर जाकर सीख कार्यक्रम को क्रियान्वित कर रहे है. इसी अनुक्रम में सुशील गुप्ता ने सीख कार्यक्रम के विभिन्न हफ्तों में संचालित होने वाली सीख गतिविधियों को स्वयं उपस्थित होकर संचालित भी किया. जिसके अंतर्गत घोड़ा बादाम खाये पीछे देखे मार खाये, जादू का टेबल, क्रिकेट खेले रन बनाए, आओ सीखे पढऩा पेपर पुस्तक एवं दीवारों पर लिखे स्लोगन जैसी अन्य और गतिविधियों को संचालित कराया गया. जिससे बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला. इसी तरह अपने-अपने घरों में बच्चे खेल-खेल में अन्य कई गतिविधियां सीख रहे है.

जिला पंचायत सीईओ ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन तथा जिला मिशन समन्वयक रमेश देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी मनिन्द्र श्रीवास्तव, सहायक संचालक के.के.स्वर्णकार की सक्रिय प्रयासों से कार्यक्रम का संचालन हो रहा है. इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर अन्य ग्रामीणों से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है. प्रधान पाठक सुशील गुप्ता एवं शिक्षकों के द्वारा घर-घर जाकर बच्चों एवं पालको को कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है. इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन किया जाता है.

इस कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन में पालक विद्यालय प्रबंधन समिति, दुर्गा महिला स्व-सहायता समूह, युवा शिक्षण समिति, माता उन्मुखीकरण समिति, सरपंच हेमलता यादव, समिति अध्यक्ष राजेश्वरी गुप्ता, सरिता चौहान, खीरमति, बुधियारिन बाई, मनकुंवर यादव, गहिरा बाई, रेजिन खेस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता त्रिवेणी बाई, शालेय शिक्षक प्रधान पाठक सुशील कुमार गुप्ता, मंजू नामदेव, निधि राय, गीता सुखदेवे एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा है.

Scroll to Top