शेयर करें...
रायगढ़/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अवैध खनन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश के अनुसार कलेक्टर भीम सिंह ने जिले के समस्त एसडीएम तथा पुलिस विभाग को जिले में अवैध खनन व परिवहन पर कार्यवाही करते हुए उन पर मामला दर्ज करने हेतु निर्देशित किया था।
Join WhatsApp Group
Click Here
इसी क्रम में लैलूंगा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम-दियागढ़ मुख्य रोड के टिकरा में 6 ट्रीप बालू, ग्राम-केनापारा में स्कूलपारा के पास के टिकरा में 6 ट्रीप बालू, भेड़ीमुडा ब व स्कूलपारा रोड के ऊपर 12 ट्रीप बालू जप्त किया गया। इसी तरह लारीपानी बेरियर पर 2 टे्रक्टर बालू एवं तहसील कार्यालय लैलूंगा के फुलीकुण्डा से दो ट्रेक्टर बोल्डर पत्थर जप्त किया गया।
Owner/Publisher/Editor