शेयर करें...
- सोशल मीडिया पर छाया रायगढ़ पुलिस की मुहिम “एक रक्षासूत्र मॉस्क का”
- रायगढ़ पुलिस का अभियान बना “महा जन अभियान”
- मुहिम में सहभागिता निभाने वालों का पुलिस कार्यालय, थाना/चौकियों में लगा तांता…
- मास्क वितरण के लिये युवावर्ग आया सामने, वॉलिंटियर बनकर वितरण में करेंगे सहयोग…
- पेट्रोल पम्प के जरिए भी रक्षाबंधन के दिन मास्क का वितरण…
- 5 लाख से भी ज्यादा मास्क बांटने का रखा गया है लक्ष्य…
रायगढ़// देश प्रदेश सहित जिले में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए रायगढ़ पुलिस द्वारा “एक रक्षासूत्र मॉस्क का” मुहिम चलाया जा रहा है जिसके तहत इस रक्षाबंधन के दिन रायगढ़ पुलिस विभाग द्वारा घर घर जाकर लोगो को मास्क का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही लोगो को सोशल और फिजिकल डिस्टेनसिंग के बारे में जानकारी देते हुए उनको कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जागरूक किया जाएगा।
इस मुहिम को लेकर जिले के युवावर्ग के साथ सभी वर्ग, सभी क्षेत्र के लोगों ने रायगढ़ पुलिस के ट्विटर और फेसबुक पेज को लाईक, कमेंट्स, टैग और शेयर भी कर रहे है। लोगों का इस मुहिम के प्रति उत्साह एवं सहभागिता से यह अब “महा जन अभियान” बन गया है। वहीं पिछले तीन दिनों से इस अभियान को सफल बनाने में जुड़े पुलिस अधिकारियों को जिले के समाजिक/समाजसेवी संस्थान, विभिन्न व्यापारिक संगठन से मिल रहे प्रतिसाद से अभियान के लिये उर्जा मिल रही है ।
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रायगढ़ सांसद गोमती से एवं जिलाधीश भीम सिंह को अभियान के तहत मास्क प्रदान कर अभियान की औपचारिक शुरूआत की गई। वहीं माननीय मंत्री उमेश पटेल, विधायकगण, जिलाधीश एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अभियान के लिये शुभकामनाएं दी है ।

अभियान में वितरण के लिये मास्क का संकलन एवं उसे एक ही दिन सम्पूर्ण जिले में वितरित कराने के लिये योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है । अभियान में कपड़े के मास्क वितरण को प्राथमिकता दी गई है, इसके लिये महिला समूहों, निजी टेलर्स की सहायता ली जा रही है । जिले के 1480 गांवों में एक ही दिन मास्क वितरण करना भी बड़ी चुनौतीपूर्ण है। वही विभाग द्वारा 1 ही दिन में 5 लाख से भी ज्यादा मास्क वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। नगर निगम क्षेत्र में वार्ड पार्षद के साथ पुलिस कर्मचारी घर-घर मास्क वितरण करेंगे । सभी थानाक्षेत्र में पुलिस मित्र घर-घर पुलिस अधिकारियों के साथ मास्क वितरण करने में सहायता करेंगे । रायगढ़ पुलिस की कोशिश होगी की जिले के सभी गांवों तक यह जागरूकता संदेश पहुंचे, दूरस्थ अंचल के गांवों में भी मास्क एवं जागरूकता संदेश पहुंचे इसके लिए थाना प्रभारीगण गांवों के सरपंच, कोटवारों से सम्पर्क बनाये हुये हैं।
सरिया थाना प्रभारी अंजू कुमारी (प्रशिक्षु डीएसपी) ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि इस मुहिम को सफल बनाने के लिए थाना स्टाफ सहीत क्षेत्र के समाजसेवी संस्था, व्यापारियों, युवाओ सहित पत्रकारों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। गांव गांव जाकर लोगो को इस मुहिम के प्रति जागरूक करने के साथ साथ बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट और सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि इस मुहिम में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और इसे सफल बनाए। वही उन्होंने इस रक्षाबंधन के दिन भाई -बहन, दोस्तो, रिश्तेदारो सहित सभी लोगो को रक्षासूत्र के रूप में मास्क भेंट करने की अपील भी किया है।



You must be logged in to post a comment.