रायगढ़: जिले में सीजी आवास एकल खिड़की प्रणाली के क्रियान्वयन हेतु अपर कलेक्टर कुरूवंशी होंगे नोडल अधिकारी

शेयर करें...

रायगढ़/ मुख्यमंत्री बघेल द्वारा बीते 25 नवम्बर को एकल खिड़की प्रणाली के संचालन के लिए सीजी आवास (C.G.automated work flow and approval system) सॉफ्टवेयर का उद्घाटन किया गया. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक खिड़की प्रणाली के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रत्येक जिले के अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करने का प्रावधान किया गया है.

Join WhatsApp Group Click Here

रायगढ़ जिले में सीजी आवास, एकल खिड़की प्रणाली के क्रियान्वयन हेतु अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी को नोडल अधिकारी होंगे. प्रत्येक आवेदन नोडल अधिकारी के माध्यम से संबंधित विभागों को अग्रिम कार्यवाही के लिए अग्रेषित किया जाएगा तथा संबंधित विभागों से अनुमति प्राप्त होने पर नोडल अधिकारी के माध्यम से ही सभी विभागों की अनुमतियों की अंतिम स्वीकृति प्रदान की जाएगी. जिले के संबंधित कलेक्टर द्वारा उपरोक्त प्रक्रिया के तहत् प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की जाएगी.

Scroll to Top