शेयर करें...
रायगढ़/ रायगढ़ जिले में मई माह में अन्य राज्य से कुल 11231 यात्री आये है, जिसमें से 4620 यात्रियों का होम आईसोलेशन में रखा गया है एवं सतत् निगरानी की जा रही है।
जिले में कुल 3346 व्यक्तियों का सेम्पल संग्रहण कर आर.टी.पी.सी.आर से जांच हेतु भेजा गया है। जिसमें से 2800 व्यक्तियों का रिपोर्ट निगेटिव एवं 13 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है शेष 533 का रिपोर्ट अप्राप्त है।
अन्य राज्य से आये क्वारेंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी, मजदूर बरमकेला-539, सारंगढ़-3885, पुसौर-196, रायगढ़ (लोईंग)-112, खरसिया-623, तमनार-88, घरघोड़ा-39, लैलूंगा-470 एवं धरमजयगढ़ 701 कुल 6653 है। सभी का स्क्रीनिंग कर 14 दिन के लिए क्वारेंटीन में रखा गया है एवं सतत् निगरानी की जा रही है। जिले में 7 व्यक्तियों को आईसोलेशन सेंटर में एवं 127 व्यक्तियों को क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया है। उनकी नियमित जांच एवं निगरानी की जा रही है।
समस्त विकासखण्डों को निर्देशित किया गया है कि सभी गर्भवती महिलाओं के लिए पृथक से क्वारेंटाईन सेंटर चिन्हांकित कर रखा जाये एवं प्रसव केन्द्र का भी चिन्हांकन किया जाये एवं विशेष रूप से गर्भवती एवं बच्चों की देखभाल की व्यवस्था किया जावे। क्वारेंटाईन सेंटर में रखे जा रहे बच्चों की जानकारी भी पृथक से संधारित किया जावे
वर्तमान में जिले में 100 बिस्तरीय मातृ एवं शिशु अस्पताल रायगढ़ कोविड-19 हॉस्पिटल में रायगढ़ जिले से 13 एवं जशपुर से 14 कोरोना पीडि़त कुल 27 सक्रिय मरीज है। जिनका उपचार कोविड-19 हॉस्पिटल में किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी ने जिले के सभी निवासियों से अपील है कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत नजदीकी शासकीय/निजी चिकित्सालय में अपनी जांच करावें एवं कोरोना के नि:शुल्क जांच के लिए भी सहयोग करें। जिले में यदि ऐसे किसी भी संदिग्ध प्रवासी की जानकारी उन्हें प्राप्त होती है, तो टोल फ्री नंबर 104 पर एवं अंतर्विभागीय समन्वय हेतु दोनों नंबर 95893-56700 तथा 99818-11582 पर एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल सूचना देवें। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।
Owner/Publisher/Editor