शेयर करें...
रायगढ़/ कोरोना वायरस के रोकथाम व बचाव के लिए बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों व व्यक्तियों को रायगढ़ जिले में आगमन के दौरान क्वारेंटीन सेंटर में रखे जाने के निर्देश हैं। इसी कड़ी में आज रायगढ़ गोपालपुर के दिपांकर सरकार, बावली कुआ रायगढ़ के मनोज पाण्डेय, बैकुण्ठपुर रायगढ़ के दिवाकर सिंह एवं धांगरडीपा के रामानुज बरेठ व अन्य को आज दोपहर 12.30 बजे बस के माध्यम से छात्रावास अधीक्षक के.एम.टी. कालेज परिसर, क्वारेंटीन सेंटर लाया गया था। नाम एन्ट्री करते वक्त ये लोग कैम्पस से भाग गये है। छात्रावास प्रभारी की सूचना पर क्वारेंटीन सेंटर से भागे उक्त व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी 1860 की धारा 269 व 270 के तहत मामला दर्ज किया है।
Join WhatsApp Group
Click Here