रायगढ़ की 10 वी की छात्रा कुंती साव ने छत्तीसगढ़ टॉप 10 में बनाई अपनी जगह..

शेयर करें...

रायगढ़// लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज दसवी और बारहवीं की परीक्षा के नतीजे घोषित किया गया। जारी परिणाम में रायगढ़ जिले की 10 वीं की छात्रा ने टॉप 10 ने अपना जगह बनाकर जिला का नाम रौशन किया है।

Join WhatsApp Group Click Here

पुसौर ब्लॉक की 10 वी की छात्रा कुंती साव पिता परमेश्वर साव 98 प्रतिशत के साथ छत्तीसगढ़ में 7 वे स्थान पर रही।वही उन्होंने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई।

गौरतलब है कि कुमारी कुंती साव पुसौर ब्लॉक के बड़े हरदी के शासकीय हाई स्कूल में पढ़ाई कर इस मुकाम तक पहुची और जिले के साथ पुसौर ब्लॉक सहित अपने माता पिता का नाम गौरवान्वित किया है। कुंती की माता ने शिक्षकों का आभार प्रगट करते हुए अपने पुत्री के उजव्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद मांगी है। वही बीइओ दिनेश पटेल व प्राचार्य राजकुमार पटेल, मोनिका गुप्ता नरेंद्र चौहान विजेन्द्र चौहान सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ जिला मीडिया प्रभारी एसकुमार सारथी व शिक्षकों ने भी उत्साहित भाव से कुंती के उजव्वल भविष्य की कामना की है।

Scroll to Top