रायगढ़: कलेक्टर भीम सिंह ने रायगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली

शेयर करें...

रायगढ़/ कलेक्टर भीम सिंह ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली. कलेक्टर सिंह ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक को निर्देशित किया कि रायगढ़ में ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की सूची उनके पते और मोबाइल नंबर्स के साथ प्रशासन को उपलब्ध कराया जाये, ताकि उनके थर्मल स्क्रीनिंग तथा अन्य आगामी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके. साथ ही यात्री ट्रेनों के आगमन पर प्रवेश एवं निकासी की पृथक-पृथक व्यवस्था होनी चाहिए और यात्रियों की भीड़ न हो इसलिए व्यवस्थित कर उन्हें निकाला जाये.

Join WhatsApp Group Click Here


उन्होंने बताया कि राज्य के भीतर तथा राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों का राज्य शासन के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए जांच की जायेगी. पूरी प्रक्रिया का पालन करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी निगरानी रखेंगे, निरीक्षण के दौरान रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, एडीएम राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत ऋचा प्रकाश चौधरी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे.

Scroll to Top