शेयर करें...
रायगढ़/ कलेक्टर भीम सिंह ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली. कलेक्टर सिंह ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक को निर्देशित किया कि रायगढ़ में ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की सूची उनके पते और मोबाइल नंबर्स के साथ प्रशासन को उपलब्ध कराया जाये, ताकि उनके थर्मल स्क्रीनिंग तथा अन्य आगामी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके. साथ ही यात्री ट्रेनों के आगमन पर प्रवेश एवं निकासी की पृथक-पृथक व्यवस्था होनी चाहिए और यात्रियों की भीड़ न हो इसलिए व्यवस्थित कर उन्हें निकाला जाये.
उन्होंने बताया कि राज्य के भीतर तथा राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों का राज्य शासन के द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए जांच की जायेगी. पूरी प्रक्रिया का पालन करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी निगरानी रखेंगे, निरीक्षण के दौरान रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, एडीएम राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत ऋचा प्रकाश चौधरी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे.
Owner/Publisher/Editor