रायगढ़: कलेक्टर भीम सिंह और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कंटेनमेंट क्षेत्र का लिया जायजा..

शेयर करें...

रायगढ़/ कलेक्टर भीम सिंह और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज शहर के कन्टेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र जूटमिल लेबर कालोनी का जायजा लिया. कलेक्टर सिंह ने कन्टेनमेंट क्षेत्र के लोगों को उस क्षेत्र से बाहर आवाजाही प्रतिबंधित करने और स्थानीय लोगों को अपने घरों में ही रहें यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने पूरे क्षेत्र में निकासी मार्गों पर की गई बेरिकेडिंग और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए खूले एरिया में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए.

Join WhatsApp Group Click Here

उन्होंने नगर निगम आयुक्त को कन्टेनमेंट ज़ोन में सामुदायिक शौचालय की नियमित साफ सफाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए ताकि लोग इसका उपयोग कर सकें और आवश्यक खाद्य सामग्री ,दुध सब्जी आदि वस्तुओं की नियमित आपूर्ति बनाए रखने के लिए निगम आयुक्त को निर्देश दिए, ताकि क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

Scroll to Top