रायगढ़ : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन प्रवेश परीक्षा 15 जुलाई को होगी आयोजत, देखे विवरण..

शेयर करें...

रायगढ़/ रायगढ़ जिला अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई 2021 प्रात:10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित की गई है। आवेदन फार्म बालक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार खरसिया, संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बायसी धरमजयगढ़, कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छर्राटांगर घरघोड़ा में कार्यालयीन अवधि प्रात:10.30 बजे से शाम 4 बजे तक एवं सहायक आयुक्त कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त किया जा सकता है।

Join WhatsApp Group Click Here

अभ्यर्थियों द्वारा कक्षा 5 वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं आवेदन फार्म में अभ्यर्थी की फोटो चस्पा किया जाकर शाला प्रमुख द्वारा सत्यापन किया जाना अनिवार्य होगा। तत्पश्चात ही आवेदन फार्म पात्रता की श्रेणी में अंकित होगा।

Scroll to Top