रायगढ़ शहर में फेरीवाला,पान ठेला, सब्जी विक्रेता,दूध वाला,राशन विक्रेता, पत्रकार, बैंक कर्मचारी, निगम कर्मचारियों, मेडिकल दुकान संचालक,आटो चालकों सहित 1200 लोगों का होगा कोरोना टेस्ट… पढ़ें खबर….!

शेयर करें...

रायगढ़/ जिले में बढ़ते हुए कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस एन केसरी ने अनुविभागीय अधिकारी को रायगढ़ शहरी क्षेत्र में कोरोना का रैंडम सैंपल करने के संबंध में पत्र लिखकर सूचित किया है.

Join WhatsApp Group Click Here

रायगढ़ शहर में लगभग जिन जगहों में एवं अपने कार्यों के कारण जिन जिन लोगों का दूसरे लोगों से ज्यादातर संपर्क होने की संभावना रहती है उनमें से कुछ सरकारी विभाग भी, बैंक भी है और अन्य कई ऐसे लोग भी है जो लगातार दुकानों में सामाग्री बेचते हुए लोगों के सम्पर्क में आते हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुछ ऐसे ही सेलेक्टेड दुकान संचालकों सहित फील्ड में घूम -घूम कर काम करने वाले लोगों को वर्गीकृत करना है. वर्गीकृत करने के पश्चात् लगभग 1200 लोगों का कोरोना जांच करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने रखा है.

लोगों का रैंडम सैंपलिंग नगर निगम स्थित आडिटोरियम प्लांट रायगढ़ में प्रस्तावित किया गया है. जहां 1200 लोगों का रैडम सैम्पलिंग लेने का लक्ष्य रखा गया है.

Scroll to Top