शेयर करें...
रायगढ़/ जिले में बढ़ते हुए कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस एन केसरी ने अनुविभागीय अधिकारी को रायगढ़ शहरी क्षेत्र में कोरोना का रैंडम सैंपल करने के संबंध में पत्र लिखकर सूचित किया है.
रायगढ़ शहर में लगभग जिन जगहों में एवं अपने कार्यों के कारण जिन जिन लोगों का दूसरे लोगों से ज्यादातर संपर्क होने की संभावना रहती है उनमें से कुछ सरकारी विभाग भी, बैंक भी है और अन्य कई ऐसे लोग भी है जो लगातार दुकानों में सामाग्री बेचते हुए लोगों के सम्पर्क में आते हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुछ ऐसे ही सेलेक्टेड दुकान संचालकों सहित फील्ड में घूम -घूम कर काम करने वाले लोगों को वर्गीकृत करना है. वर्गीकृत करने के पश्चात् लगभग 1200 लोगों का कोरोना जांच करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने रखा है.
लोगों का रैंडम सैंपलिंग नगर निगम स्थित आडिटोरियम प्लांट रायगढ़ में प्रस्तावित किया गया है. जहां 1200 लोगों का रैडम सैम्पलिंग लेने का लक्ष्य रखा गया है.