शेयर करें...
धमतरी// शराब दुकान के गार्ड को बंधक बनाकर 14 लाख रुपए की लूट घटना सामने आई है। गार्ड के मुताबिक 4 नकाबपोश बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया है, पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश का रही है। घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के रावां शराब दुकान की है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात के करीब 2 बजे के बीच चार नकाब पोश धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के रावां शराब दुकान पहुंचे। आरोपियों ने शराब दुकान के गार्ड से मारपीट की, फिर उसे बंधक बनाकर शराब दुकान में रखे कैश लॉकर से लगभग 14 लाख रुपये लूटकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है, कि शनिवार-रविवार को बैंक बंद होने की स्थिति में बिक्री के राशि को भट्टी में ही रखा गया था। जिसकी खबर बदमाशों को मिल गई और इस वारदात को अंजाम दिया गया।
You must be logged in to post a comment.