शेयर करें...
रायपुर/ सीएम भूपेश बघेल ने बस संंचालकों को बड़ी राहत दी है. सीएम भूपेश बघेल ने बस संचालकों की मांग पर जून माह के मासिक कर में छूट का ऐलान किया है. बता दें कि इससे पहले सरकार ने पहले अप्रैल और मई माह के मासिक कर में छूट दी थी. भूपेश सरकार की इस फैसले बस संचालकों को 5 करोड़ रुपए का लाभ होगा.
        
            Join WhatsApp Group
        
        
             Click Here
        
    
बता दें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते दिनों बस संचालकों को बस परिवहन की अनुमति दे दी लेकिन बस संचालक टैक्स माफ करने की मांग को लेकर अड़े हुए थे. लेकिन अब सरकार ने बस संचालकों के जून माह का टैक्स भी माफ कर दिया है. भूपेश सरकार के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि बसें जल्द ही सड़कों पर दौेडेंगी.


 
		 
		 
		 
		

