शेयर करें...
रायपुर- राजधानी के भनपुरी इलाके की एक कैमिकल फैक्टरी में जबरदस्त आग लग गई। फैक्टरी के अंदर का करीब 1 हजार स्कवायर फीट में रखा कच्चा माल जल उठा। आग इतनी भयावह है कि रायपुर से फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहले मौके पर पहुंची। स्थिति नहीं संभली तो दुर्ग जिले से भी फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर मदद करने पहुंची। अब रायपुर के एयरपोर्ट से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी जा रही हैं। खमतराई पुलिस के मुताबिक इस वक्त मौके पर 10 गाड़ियां मौजूद हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी स्थित कोलंबिया कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. आग लगने से आस-पास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल है। रिफाइंड करने वाले ऑयल में आग लगी है. आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची है।
खमतराई थाना पुलिस ने बताया कि भनपुरी इलाके के कोलंबिया कैमिकल फैक्ट्री में आग लगी है। सूचना मिलते ही दमकल की 7 से 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझा रही है. आग बहुत भीषण रूप ले चुकी है. टीम का रेस्क्यू लगातार जारी है. ऑयल फैक्ट्री में आग किस कारण से लगी है. इसका पता लगाया जा रहा है।