शेयर करें...
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोरोना अपना आक्रमक कहर बरपा रहा है कोरोना पुलिसकर्मियों को भी लगातार अपने आगोश में ले रहा है. राजधानी में एक के बाद एक पुलिसकर्मी कोरोना के चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में गुढ़ियारी थाने में कोरोना बम फूटा है. गुढ़ियारी थाने के 12 आरक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
रायपुर में अबतक 86 पुलिस जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. पुलिस विभाग में दहशत का माहौल है. बावजूद इसके पुलिसकर्मी कोरोना को मात दिलाने के लिए सड़कों पर तैनात हैं. कोरोना गाइडलाइन्स का लोगों से लगातार सख्ती से पालन करा रहे हैं. लोगों से लगातार कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं.
86 पुलिसकर्मी कोरोना के जद में
राजधानी के गुढ़ियारी थाने में कोरोना बम फूटने के कारण अबतक 86 पुलिसकर्मी कोरोना के जद में आ चुके हैं. कोरोना वायरस से अबतक रायपुर में 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. पुलिसकर्मियों कोरोना को लेकर डर का माहौल है, लेकिन पुलिस के बड़े अधिकारी लगातार जवानों का हौसला आफजाई कर रहे हैं. इससे पुलिस जवान अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं