युवक पंचायत की छत पर नाबालिग को बनाता रहा हवस का शिकार, पत्नी बनाकर ले गया गांव, फिर कुछ दिन बाद छोड़कर हुआ फरार, रेलवे स्टेशन में भटकती मिली पीड़िता..

शेयर करें...

बिलासपुर/ बिलासपुर में एक युवक पर नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोपी 26 दिन पहले उसे पत्नी बताकर जांजगीर ले गया। कुछ दिन बाद छोड़कर भाग निकला। बिलासपुर स्टेशन पर किशोरी को भटकते देख चाइल्ड लाइन ने उसे बालिका संरक्षण गृह पहुंचाया।

Join WhatsApp Group Click Here

सीपत के बिटकुली निवासी शिवलाल यादव की पहचान रतनपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 साल की किशोरी से जून 2019 में हुई थी। किशोरी की मां मानसिक रूप से बीमार है। जबकि पिता की मौत हो चुकी है।

जान-पहचान बढ़ी तो आरोपी शिवलाल ने किशोरी को शादी का झांसा दिया और गांव में पंचायत की छत पर उससे संबंध बनाना शुरू कर दिया। कई बार रतनपुर के जंगल में ले जाकर भी दुष्कर्म किया।

आरोप है कि 8 मई को शिवलाल पत्नी बनाने की बात कहकर किशोरी को जांजगीर के कटनई गांव ले गया। वहां किशोरी को खुद की पत्नी बताया, लेकिन फिर छोड़कर भाग निकला।

तब से किशोरी इधर-उधर भटक रही थी। किसी तरह वह बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां 11 जून को किशोरी का भटकता देख चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने किशोरी को बालिका संरक्षण गृह पहुंचा दिया। वहां काउंसलिंग के दौरान घटना का पता चला।

Scroll to Top