शेयर करें...
रतनपुर/ बिलासपुर जिले के रतनपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम मदनपुर में एक 17 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. पुलिस के अनुसार की पीड़ित युवती अपने भाभी के साथ स्नान करने गयी हुई थी. स्नान करने के पश्चात् युवती और उसकी भाभी घर लौट रही थी तभी गांव का ही रहने वाला श्रीकांत कमल सेन पिता गंगाराम कमल सेन नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा.. इस दौरान किसी तरह पीड़ित युवती अपने भाभी के साथ घर पहुची और इस घटना की जानकारी उसने परिजनों को दी..
उक्त घटना की जानकारी मिलने पर परिजन पीड़ित युवती को लेकर रतनपुर थाने में पहुचे.. जहाँ पर पुलिस को पुरे घटना की जानकारी देते हुए नाबालिक पीड़ित युवती द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाया गया. नाबालिग युवती की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस आरोपी के विरुद्ध 354, 506 आईपीसी 8 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी युवक की तलास में जुट गयी है..
Owner/Publisher/Editor