मौसम अपडेट : छत्तीसगढ़ में चक्रवात का असर, राज्य के कई इलाकों में आज भारी बारिश की चेतावनी…

शेयर करें...

रायपुर// बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए चक्रवात की वजह से पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश के हालात हैं। पिछले हफ्ते भर से राज्य में बारिश हो रही है। इस दौरान बंगाल की खाड़ी में लगातार दो चक्रवातीय घेरे तैयार हुए। इन्हीं के प्रभाव से राज्य में भारी बारिश हो रही है। बिलासपुर और बस्तर संभाग में बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ के हालात नजर आ रहे हैं। रायपुर और बिलासपुर शहर में आज सुबह से ही बारिश हो रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

बता दें कि अब तक बिलासपुर में सबसे ज्यादा 950 मि.मी. बारिश हो चुकी है, जबकि अंबिकापुर में सबसे कम 723 मि.मी. बारिश हुई है। जगदलपुर में 800 मि.मी. और रायपुर में अब तक 766 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं बस्तर, बिलासपुर और रायपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है।

Scroll to Top