मुख्यमंत्री बघेल ने कोरोना की रोकथाम के लिए जिलों को जारी किए 1.20 करोड़ रूपये, मुख्यमंत्री सहायता कोष से जिलों को अब तक कुल 10.40 करोड़ रुपए हुए जारी

शेयर करें...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य के 9 जिलों को एक करोड़ 20 लाख रूपये की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की है. मुख्यमंत्री सहायता कोष से रायपुर जिले को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 20 लाख रूपये राशि स्वीकृत की गई है. इसी तरह राजनांदगांव, दुर्ग, कबीरधाम एवं बिलासपुर जिले को 15-15 लाख रूपये तथा बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही तथा मुंगेली जिले को 10-10 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है.

Join WhatsApp Group Click Here


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये इससे पहले सभी 28 जिलों को 25-25 लाख रुपये और 11 जिलों को 20-20 लाख रुपये जारी किए थे. इस तरह जिलों को अब तक 10 करोड़ 40 लाख रुपये जारी किया जा चुका है.

Scroll to Top