शेयर करें...
मुंगेली/ खरीफ मौसम अपने चरम पर है । कृषको को उच्चगुणवत्ता युक्त कृषि आदान सामाग्री उचित दर पर प्राप्त हो सके। इस हेतु कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देश और उप संचालक कृषि डी.के. ब्यौहार के मार्गदर्शन में कृषि विभाग की जिला निरीक्षण दल एवं विकास खण्ड स्तर पर गठित निरीक्षण दल द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 02 सितंबर 2021 को जिला स्तरीय निरीक्षण दल एवं खण्ड स्तरीय दल द्वारा विकासखण्ड लोरमी अंतर्गत ग्राम नथेलापारा में संचालित शिव कृषि केन्द्र एवं नंदू ट्रेडर्स पर छापामारी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान शिव कृषि केन्द्र में अधिसूचित मूल्य से अधिक दर पर यूरिया का विक्रय करते पाया गया, जिस पर कार्यवाही करते हुये उर्वरक पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही की गई। इसी तरह नंदू ट्रेडर्स के उर्वरक विक्रय परीसर को तत्काल 21 दिनों के लिये प्रतिबंधित किया गया। इसी क्रम मेसर्स निखिल ट्रेडर्स खाम्ही एवं शिव कृषि केन्द्र चंदली का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक कृषि ललिता मरावी, सहायक संचालय कृषि वीणा ठाकुर, बी.आर घृतेश वरिष्ठ कृषि विकास अधिकरी लोरमी, डी.एस. जाटव कृषि विकास अधिकारी लोरमी, एम.एल. कुरे कृषि विकास अधिकारी ( कार्या.) प्रफुल्ल जायसवाल ग्रा. कृ.वि.अ. (कार्या.) धर्मेंद्र कुमार वर्मा, शेषनारायण साहू ग्रा.कृ.वि.अ. उपस्थित थे।